Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में पारिवारिक आनंदोत्सव का हुआ आयोजन

मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में पारिवारिक आनंदोत्सव का हुआ आयोजन

Share this:

Dhanbad News : धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में गुरुवार को पारिवारिक आनंदोत्सव का आयोजन वेडलॉक ग्रीन रिजॉर्ट में किया गया। पारिवारिक आनंदोत्सव कार्यक्रम में धनबाद जिले में निवास करने वाले तमाम समाज बंधुओ को एवं मारवाड़ी समाज के जितने भी अनुसांगिक संगठन है सभी को आमंत्रित किया गया था।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष  कृष्ण अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन समाज को एकत्रित करने एवं एक सूत्र में पिरोने को किया गया था । श्री अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने का आग्रह किया जिससे सम्मेलन को और मजबूती मिल सके।

कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों के लिए कई तरह का मनोरंजन कार्यक्रम रखा गया था। उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। चेतन ऑर्नामेंट की ओर से हौजी में विजेताओं को सोने और चांदी का अनेक उपहार दिया गया। बॉलीवुड कलाकार मोहित अग्रवाल योगेश राज एवं टीम के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति कर समां बांधे रखा। जमकर लोगों ने डांस कर भरपूर आनंद उठाया । उपस्थित सभी लोगों के लिए अनेक प्रकार के लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गई थी।

उपाध्यक्ष दीपक रुइया ने बताया कि म्यूजिकल चेयर गन शूटिंग मिकी माउस बैलून गेम के अलावे कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को अनेक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में लगभग 2000 की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णलाल रुंगटा, डी. एन. चौधरी, संतोष जला, सज्जन खरकिया, राजकुमार अग्रवाल, किशन अग्रवाल, योंगेंद्र तुलस्यान,कृष्णा लोहारुका, दीपक पोद्दार, चेतन गोयनका,संजीव अग्रवाल, शेखर शर्मा, विनय अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनिल खेमका, राकेश हेलीवाल, आर बी गोयल, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, दीपक कटेसरिया, अरविन्द सतनालिका,श्याम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, मिठू सरिया, आशीष अग्रवाल,ललित मोदी, विनोद सिंघल, गोपी कटेसरिया, अजय गर्ग, घनश्याम नारनौली, वेद प्रकाश केजरीवाल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share this: