Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर आ धमका हाथियों का झुंड, फिर क्या हुआ जानिए…

हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर आ धमका हाथियों का झुंड, फिर क्या हुआ जानिए…

Share this:

Jharkhand news: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ओडिशा के बंडामुंडा स्टेशन के पास 23 हाथियों के झुंड के रेल पटरी पर आने और वहीं जमे रहने से लगभग 10 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। यह झुंड रविवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे रेल पटरी पर आ गया और सोमवार की सुबह तक वहीं जमा रहा। हाथियों का यह झुंड जब सोमवार की सुबह उस क्षेत्र से चला गया, तब अप लाइन पर सोमवार की सुबह 04:35 बजे तथा डाउन लाइन पर 04:40 बजे के बाद से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

तो क्या हाथी के घायल बच्चे की तलाश में पहुंचा था यह झुंड

लगभग एक सप्ताह पूर्व इसी जगह हाथियों के झुंड को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसमें एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि हाथी के झुंड लापता हाथी के बच्चे की तलाश कर रहा है। यही वजह है कि झुंड वापस घटना स्थल पर लौट आया, जहां हाथी का बच्चा हताहत हुआ था। घायल हाथी के बच्चे की भुवनेश्वर स्थित नंदन कानन में इलाज चल रहा है।

चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं 32 ट्रेनें

हाथियों के झुंड के कारण ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस को 11 घंटे, 12835 हटिया बेंगलुरु एक्सप्रेस को साढे दस घंटे , 12860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस को साढे नौ घंटे, 18126 पूरी राउरकेला एक्सप्रेस तीन घंटे, 17007 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस नौ घंटे, 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस साढे आठ घंटे, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस आठ घंटे, 22840 भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस साढे आठ घंटे, 22512 मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस नौ घंटे, 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस साढे सात घंटे, 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर स्पेशल साढे नौ घंटे, 08145 टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल दस घंटे, 12129  हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस नौ घंटे,  07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल को नौ घंटे सहित 32 ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही।

Share this: