Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 2:42 PM

लॉस एंजिल्स में फिर नए इलाके में लगी भयंकर आग, 31हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का आदेश

लॉस एंजिल्स में फिर नए इलाके में लगी भयंकर आग, 31हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का आदेश

Share this:

Washington news : लॉस एंजिल्स के उत्तर में कास्टिक झील के पास जंगल की एक नई आग ने हजारों लोगों को अपने घर खाली करने पर मजबूर कर दिया। इस आग ने कुछ ही घंटों में 8 हजार एकड़ (3,200 हेक्टेयर) से अधिक क्षेत्र को जला दिया। तेज सांता एना हवाओं और सूखी झाड़ियों के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग कास्टिक झील, सांता क्लैरिटा के पास लगी है। इसकी वजह से  31 हजार लोगों को घर खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा आई5 फ्रीवे का एक हिस्सा बंद कर दिया है। हालांकि, कैलिफोर्निया के दमकल विभाग और एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट के कर्मचारी इस आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर और विशाल विमान घटनास्थल पर पानी और रिटार्डेंट गिरा रहे हैं।

डिटेंशन सेंटर को खाली कर दिया गया

जंगलों में लगी भीषण आग के बाद स्थानीय लोगों को घर छोड़ने का इमरजेंसी अलर्ट मिला। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि हमारा घर न जले। वहीं घटनास्थल के पास मौजूद कास्टिक में पिचेस डिटेंशन सेंटर को खाली कर दिया गया और लगभग 500 कैदियों को दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया गया है। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ ने कहा कि स्थिति बिगड़ने पर 4,600 कैदियों को दूसरी जगह भेजने की तैयारी की जा रही है।

आग लगने का कारण

दमकल विभाग के अनुसार, तेज़ हवाएं, कम नमी और सूखी झाड़ियां आग को तेजी से फैलाने में मदद कर रही है। मौसम विज्ञानी डेनियल स्वेन ने चेतावनी दी कि तेज़ हवाओं के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि आग वेंचुरा काउंटी तक आग के फैल सकती है। यह क्षेत्र सूखा और घने ईंधन बिस्तरों से भरा हुआ है, जिससे आग के और अधिक फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

Share this:

Latest Updates