Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

मणिपुर में बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद

Share this:

Imphal News : मणिपुर के विभिन्न जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने व्यापक अभियान चला कर बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया है। मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, लमसांग थाना क्षेत्र (इंफाल पश्चिम) के अपुनलोक कैनाल (कांगचुप और सिंगदा कडंगबंद के बीच) में तलाशी के दौरान एक एसएलआर रायफल (मैगजीन सहित), एक पिस्तौल (मैगजीन सहित), 10 कारतूस, दो एचई ग्रेनेड (इग्नाइटर सेट के बिना), दो मिलिट्री हेलमेट, दो बुलेटप्रूफ जैकेट, चार स्थानीय निर्मित आयरन बुलेटप्रूफ प्लेट, दो बाओफेंग वायरलेस हैंडसेट (बिना बैटरी) बरामद किये गये।

याइरिपोक ग्वारोक क्षेत्र में दो एसएलआर और 20 कारतूस (.303 बोर) बरामद

इसके अलावा थौबल जिले के याइरिपोक ग्वारोक क्षेत्र (याइरिपोक थाना) में दो एसएलआर (मैगजीन सहित) और 20 कारतूस (.303 बोर) बरामद किये गये। कांगपोकपी जिले के कांगचुप थाना क्षेत्र के के. गेलजांग और के. पाटबुंग गांव में दो रायफल (7.62 मिमी, मैगजीन सहित), तीन कारतूस (7.62 मिमी), एक रायफल (.303 बोर, मैगजीन सहित), एक स्थानीय निर्मित पिस्तौल (.315 बोर, मैगजीन सहित), एक एयर पिस्तौल (.22 बोर, एक खाली केस के साथ), एक पोम्पी गन, 09 कारतूस (12 बोर), पांच बाओफेंग रेडियो सेट, तीन रेडियो सेट चार्जर बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि जिरीबाम जिले के उचाथोल मयाई लीकाई (जिरीबाम थाना) में तलाशी के दौरान 100 स्टारडाइन-901 विस्फोटक छड़ें (12.5 किलोग्राम), 20 कारतूस (5.56 मिमी) और दो प्लास्टिक बैग मिले हैं। मौलजॉल और बिन्सेलू रबर प्लांटेशन क्षेत्र (जिरीबाम जिला) में पांच देसी सिंगल बैरल गन, एक देसी 12 बोर गन, एक देसी पिस्तौल, दो पोम्पी गन, छह पोम्पी बम, एक आईईडी (रिमोट और इलेक्ट्रिकली इनिशिएटेड) और दो जिलेटिन स्टिक बरामद की गयीं ।

Share this:

Latest Updates