Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 8:43 AM

सनकी ने हद की हैवानियत की, चलती बस में रेता किशोरी का गला

सनकी ने हद की हैवानियत की, चलती बस में रेता किशोरी का गला

Share this:

West Bengal news : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिला स्थित केतुग्राम में मंगलवार की दोपहर सनसनीखेज घटना घटी। यहां प्रेम में पागल एक सनकी युवक में आठवीं की एक किशोरी की चलती बस में गला रेतकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने इसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।15 वर्षीय किशोरी कटवा के हरिपुर गांव की रहने वाली थी।

जैसे ही बस आगे बढ़ी, बाबू शेख चाकू लेकर टूट पड़ा

घटनाक्रम की बात करें तो किशोरी रविवार को केतुग्राम स्थित अन्ना गांव अपनी मौसी के घर गई थी। मंगलवार को मौसी अपने पांच वर्ष के बेटे एवं किशोरी को लेकर किसी काम से कांड्रा बीडीओ कार्यालय गई थी, लेकिन विश्वकर्मा पूजा होने के कारण कार्यालय बंद था। इसके बाद वह दोनों बच्चों के साथ बस से वापस घर लौट रही थी। इस दौरान कुमोरपुर में बाबू शेख भी बस में चढ़ा। बस वहां से जैसे ही आगे बढ़ी, बाबू अचानक किशोरी के गले पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उसका गला रेत डाला। किशोरी इस दौरान चीखती रही। संपा ने भी शोर मचाया। शोर सुनकर चालक ने गाड़ी रोक दी। इस बीच आरोपित संपा को धक्का देते हुए पिछले दरवाजे से उतरकर फरार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्यारोपित गिरफ्तार, 12 दिनों की रिमांड पर

बहरहाल, पुलिस ने मंगलवार की ही रात हत्यारोपित 24 वर्षीय बाबू शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस 12 दिनों की रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को अबतक की जांच में पता चला है कि युवक ने एक तरफा प्यार में किशोरी को मार डाला।

Share this:

Latest Updates