Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 2:29 AM

प्रयागराज में स्थापित होगा नया रेल नीर संयंत्र,अमेठी और हापुड़ के बाद तीसरा

प्रयागराज में स्थापित होगा नया रेल नीर संयंत्र,अमेठी और हापुड़ के बाद तीसरा

Share this:

▪︎ आईआरसीटीसी को 2.5 एकड़ भूमि आवंटित, 25 करोड़ का निवेश प्रस्तावित, क्षमता एक लाख लीटर प्रति दिन

▪︎ यूपीसीडा का बड़ा कदम

Lucknow / Kanpur News: सीएम योगी उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक सिटी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा रेल नीर संयंत्र स्थापित किया जाएगा। यूपीसीडा ने इस परियोजना के लिए 2.5 एकड़ भूमि आवंटित की है। इस संयंत्र में 25 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इसकी उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर प्रति दिन होगी।

उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी पूरे भारत में कई रेल नीर पैकेज्ड पेयजल संयंत्र संचालित करता है, जिनमें से दो उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। एक अमेठी और दूसरा हापुड़ में। इस तरह प्रदेश में यहंतिसरा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
रेल नीर संयंत्र के संचालन से रेलवे यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता वाला पैकेज्ड पेयजल सुलभ होगा, जिससे जलजनित बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

औद्योगिक विकास को मिलेगी गति
रेल नीर संयंत्र की स्थापना औद्योगिक निवेशकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी और यूपी में नए निवेश को आकर्षित करेगी। यह संयंत्र रेलवे स्टेशन से 5 किमी, प्रयागराज हवाई अड्डे से 25 किमी और राजमार्ग से 15 किमी की दूरी पर स्थित होगा, जिससे इसकी लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा, “यह परियोजना औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी।”

Share this:

Latest Updates