Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बीच समुद्र मछुआरे की नाव पर आ बैठा तोता, पैरों में बंधे थे टैग, कोड भी मिला

बीच समुद्र मछुआरे की नाव पर आ बैठा तोता, पैरों में बंधे थे टैग, कोड भी मिला

Share this:

Bhuvneshwar news : ओडिशा के केंद्रपाड़ा में समुद्र से मछुआरों ने एक तोता को पकड़ा है। तोते के दोनों पैरों पर एक टैग के साथ अंग्रेजी के कुछ शब्द और कोड लिखे गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस तोते का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था। पड़ताल इसकी भी की जा रही है कि कहीं यह किसी की शरारत तो नहीं या किसी ने अनुसंधान कार्यों के लिए तो ऐसा नहीं किया है। बहरहाल, वन विभाग और जिला पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।

मछुआरे ने तोते को वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा

बताया जा रहा है कि केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपड़ा जम्बू गांव के रतन दास नामक मछुआरा मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गया था। इसी दौरान एक तोता उड़ता हुआ आया हुए आया और रतन की मछली पकड़ने वाली नाव पर बैठ गया, जिसे रतन ने किसी तरह पकड़ लिया और वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

तोते के पैरों में अंकित है सीएचएन-19-2024 और 988822

तोता के दोनों पैर में टैग लगने के साथ ही अंग्रेजी भाषा में कुछ शब्द एवं कोड लिखा है। टैग में सीएचएन-19-2024 लिखा गया है। इसके साथ ही 988822 नंबर भी लिखा गया है। बताते चलें कि इससे पहले भी ओडिशा में संदिग्ध तोते पकड़े जा चुके हैं।

Share this: