Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 10:17 PM

5 दिन बाद इमारत के मलबे से जिंदा निकला व्यक्ति

5 दिन बाद इमारत के मलबे से जिंदा निकला व्यक्ति

Share this:

Yangun news : म्यांमार के नेपीडॉ में बुधवार को ढही होटल की इमारत के मलबे से 26 साल के होटल कर्मचारी को बाहर निकाल गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के पांच दिन बाद व्यक्ति को बचाया गया है। मलबे में दो लोग फंसे हुए थे। तुर्की की बचाव टीमों ने एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है। रिपोर्ट के मुताबिक फंसे हुए बाकी लोगों को खोजने और बचाने के प्रयास जारी है। भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,719 हो गई, करीब 4,521 लोग घायल हैं और 441 अभी भी लापता हैं।

 इस बीच म्यांमार के जुंटा के प्रमुख आंग ह्लाइंग ने जातीय सशस्त्र संगठनों (ईएओ) के युद्ध विराम प्रस्तावों को खारिज कर दिया और सैन्य अभियान जारी रखने की घोषणा की है। कुछ जातीय सशस्त्र समूह अभी सक्रिय रूप से लड़ाई में शामिल नहीं हो रहे, लेकिन वे हमलों की तैयारी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं और प्रशिक्षण ले रहे हैं। चूंकि यह आक्रामकता का एक रूप है, इसलिए सेना जरूरी रक्षा अभियान जारी रखेगी।

Share this:

Latest Updates