Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बिहार के मधेपुरा में पिकअप वैन ने मोपेड को रौंदा, तीन लोगों की मौत

बिहार के मधेपुरा में पिकअप वैन ने मोपेड को रौंदा, तीन लोगों की मौत

Share this:

मजदूरी करने जा रहे मां-पुत्र व पुत्रवधू की हो गई मौत, चालक फरार, झपकी आने से हुई दुर्घटना

Bihar news, Madhepura news : बिहार के मधेपुरा में एनएच 106 पर उदा नहर के समीप एक मोपेड को मंगलवार की सुबह पिकअप वैन ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में मां, बेटा और बहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में उदाकिशुनगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 20 तेलडीहा निवासी विशाल महतो, उनकी मां माला देवी और चचेरी भाभी आरती देवी शामिल हैं। घटनास्थल के पासा ही माला देवी का मायका है। दुर्घटना में मोपेड दो टुकड़ों में बंट गई। पिकअप वैन भी पलट गई। पश्चिम बंगाल नंबर की पिकअप वैन पर शिमला मिर्च व खीरा लदा है। चालक व अन्य सवार दुर्घटना के बाद भाग निकले।

मोपेड पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे तीनों

दुर्घटना की जानकारी देते हुए लव कुमार ने बताया कि उनके भाई विशाल महतो व चचेरे भाई दीपक महतो की पत्नी आरती देवी मोपेड से मजदूरी (आलू उखाड़ने) करने अरार जा रही थीं। रास्ते में उदा नहर के समीप उनकी ननिहाल है। वहां उनकी मां माला देवी पहले से थीं। माला देवी के समीप विशाल महतो ने मोपेड रोक दी और खुरपी-कुदाल आदि लेने लगे। इसी बीच पीछे से आ रही पिकअप वैन ने मोपेड सवार भाई-भाभी और बगल में खड़ी मां को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। जब तक घटनास्थल पर लोग जुटते, तब तक पिकअप वैन चालक व एक अन्य सवार मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों के अनुसार चालक नींद में था। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this:

Latest Updates