Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 7:54 AM

सहरसा में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

Share this:

Saharsa news: जिले में बिजली के चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बसनहीं थाना क्षेत्र के अतलखा गांव के समीप की बताई जा रही है।

पटवन को गया था खेत

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान जयकृष्ण यादव के पुत्र मंटू कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप में हुई है, जो जमहरा गांव चंडी स्थान सोनवर्षा राज थान क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक युवक गेहूं पटवन को लेकर खेत गया था। उसी दौरान करंट लगने से हादसा का शिकार हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

रात में नहीं लौटा, तो हुई चिंता

 मृतक के मामा ने बताया की वह गेंहू पटवन करने खेत गया था। रात में नहीं लौटा। काफी खोजबीन की। फिर भी नहीं मिला। गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा सुबह साढ़े 7 बजे  सूचना दी गई कि बिजली की तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया की एक युवक की बिजली करेंट लगने से मौत हुई है। शव को बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई की जी रही है।

Share this:

Latest Updates