Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

आआपा का मतलब है झूठ, फरेब और धोखा : अमित शाह

आआपा का मतलब है झूठ, फरेब और धोखा : अमित शाह

Share this:

New Delhi News: दिल्ली विधानसभा के चुनावी रण में गुरुवार को रोहिणी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आआपा) ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया, यमुना नदी में जहर फैलाने का झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा कि आआपा का मतलब है – झूठ, फरेब और धोखा। 05 फरवरी को मतदान कर आप-दा को हटाना है, भाजपा को जिताना है।

05 फरवरी को दिल्लीवालों के पास केजरीवाल की ‘आप-दा’ से मुक्त होने का बड़ा मौका

5 फरवरी को दिल्लीवालों के पास केजरीवाल की ‘आप-दा’ से मुक्त होने का बड़ा मौका
आप-दा को हटाने का मतलब है- 10 साल के कुशासन का जवाब देना।
05 फरवरी को दिल्लीवालों के पास केजरीवाल की ‘आप-दा’ से मुक्त होने का बड़ा मौका है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद हर महीने 05 तारीख से पहले हर माता-बहन को 2,500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में देने का काम करेगी।
हर गर्भवती महिला को हमारी सरकार 21,000 रुपये देगी।
500 रुपये में एलपीजी सिलिंडर मिलेगा और दीपावली एवं होली में एक-एक सिलिंडर मुफ्त मिलेगा। अमित शाह ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को अपनी हार का अंदाजा लग गया है इसलिए हल्की राजनीति कर रहे हैं।

10 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाने का काम भाजपा करेगी
केजरीवाल ने यमुना को प्रदूषित करके, प्रदूषित पानी पीने के लिए दिल्ली को मजबूर किया है और पानी के शुद्धिकरण, सड़कों की सफाई और जल बोर्ड के स्वच्छ पानी देने के सारे पैसे आआपा ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए। ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना के जल में जहर मिलाया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि कौन-सा जहर मिलाया, कौन-सी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया, उसका नाम बतायें।
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वह यमुना के पानी को लंदन की थेम्स नदी जैसा बना देंगे, उसमें डुबकी लगायेंगे।
केजरीवाल ने आज तक अपने डुबकी क्यों नहीं लगायी ?
इन्होंने कहा था कि अस्पताल के कमरे दोगुना करेंगे।
कमरा तो एक भी नहीं बढ़ा, लेकिन इन्होंने दिल्लीवालों का 05 लाख तक का फ्री इलाज भी (जो मोदी जी देते हैं) रोकने का काम किया। उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से इस बार भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पहली कैबिनेट में दिल्लीवालों का 10 लाख तक का ऑपरेशन सहित मुफ्त इलाज करवाने का काम भाजपा करेगी।

Share this:

Latest Updates