Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अबुआ बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के उत्थान पर जोर : शिल्पी नेहा तिर्की

अबुआ बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के उत्थान पर जोर : शिल्पी नेहा तिर्की

Share this:

Ranchi news : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के ‘अबुआ बजट’ को गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के उत्थान का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में राज्य के ग्रामीण आर्थिक विकास और आधारभूत संरचना को प्राथमिकता दी गयी है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि हेमन्त सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के इस बजट में शहर से लेकर गांव और शिक्षा-स्वास्थ्य से लेकर पर्यटन क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया है। राज्य के किसान समृद्ध हों, उनकी फसल का सही मूल्य मिल सके, उन्नत कृषि के साथ किसानों का जुड़ाव सरकार की प्राथमिकता में है।

हेमन्त सोरेन सरकार पार्ट टू का यह पहला 01 लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट है। इस पहले बजट में गठबंधन वाली सरकार द्वारा जनता से किये गये वायदों को पूरा करने के लिए यह पहला कदम है। राज्य सरकार जनता से किये गये वायदों को लेकर कृतसंकल्प है। सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से विकास करना है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य की आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत होने का अनुमान है।

Share this:

Latest Updates