Hazaribagh news : एंटी करप्शन ब्यूरो ने 06 हजार रुपये घूस लेते डीटीओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक को गिरफ्तार किया है। लिपिक की पहचान विकास कच्छप के रूप में हुई है। एसीबी ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 11/24 दर्ज किया गया। दर्ज मामले के आधार पर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
आवेदक दारू के तिलैया निवासी राज कुमार, पिता स्व. पोखन नारायण कुशवाहा द्वारा आवेदन दिया गया कि इनकी विजय बस संख्या जेएच 02ए भी 8861, जो देवघर रांची मार्ग पर चलती है, के परमिट का रिनूअल करने के लिए प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप द्वारा परमिट रिनूअल करने के एवज में आवदेक से 06 हजार रुपये रिश्वत की राशि की मांग की गयी। आवेदक रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु एसीबी हजारीबाग के कार्यालय में आवेदन दिया। उक्त आवेदन के सम्बन्ध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के क्रम में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप द्वारा परमिट रिनूअल करने के एवज में आवदेक से 06 हजार रुपये रिश्वत मांगी जाने की बात की पुष्टि हुई। आवेदक के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी हजारीबाग थाना कांड संख्या 11/24 पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के ट्रैप टीम ने मंगलवार को प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक रांची डोरंडा के खुखमाटोली निवासी विकास कच्छप, पिता स्व. सुकरा उरांव को आवेदक से 06 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ विधिवत गिरफ्तार कर लिया।