Latehar news : जमीन के लगान की रसीद काटने के नाम पर घूस मांगने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की पलामू इकाई ने बरवाडीह के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व उप निरीक्षक सुरेश राम को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
वादिनी ने की एसीबी से शिकायत
वादिनी ने इस मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), पलामू से की। मामले की सत्यता की जांच के लिए एसीबी की टीम ने कार्रवाई शुरू की। जांच में सुरेश राम पर लगे आरोप सही पाये गये। रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपी 23 जनवरी को एसीबी की टीम ने एक दंडाधिकारी और स्वतंत्र साक्षी की मौजूदगी में सुरेश राम को रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया। उसके बाद एसीबी की टीम ने सुरेश राम को पलामू ले जाकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हंगामा करने पर बरवाडीह पुलिस को बुलाना पड़ा
इधर, एसीबी की टीम ने सुरेश राम को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने हंगामा किया, जिसके बाद बरवाडीह पुलिस को बुलाना पड़ा।
पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये की डिमांड
सुरेश राम ने 30 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करने के लिए वादी से एक लाख रुपये की मांग की थी। पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये की डिमांड रखी गयी। वादी ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की। एसीबी ने मामले का सत्यापन किया, तो आरोप सही पाया गया। इसके बाद एसीबी ने वादी को 20 हजार रुपये लेकर सुरेश राम को देने के लिए भेजा। जैसे ही उसने रुपये पकड़े, एसीबी की टीम ने सुरेश राम को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।