Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड हमले का आरोपित मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार

अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड हमले का आरोपित मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार

Share this:

Chandigarh news : पंजाब पुलिस ने दो दिन पहले अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने के आरोपित को सोमवार सुबह खंडखाला इलाके में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि हमले का एक अन्य आरोपित मौके से फरार हो गया। बदमाशों की फायरिंग में एक कांस्टेबल घायल हुआ है। पुलिस फरार बदमाश को तलाश कर रही है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि 15 मार्च की रात अमृतसर के ठाकरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया गया था। अमृतसर में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू दी। जांच के दौरान एसएचओ छेहर्टा को अपराध में इस्तेमाल की गयी बाइक के बारे में एक विश्वसनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर सीआईए और छेहर्टा पुलिस की टीमों ने आरोपितों को पकड़ने के लिए सोमवार सुबह तड़के खंडवाला में अभियान चलाया। पुलिस ने आरोपितों की बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने बाइक छोड़कर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आरोपितों की इस फायरिंग से एक कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गया। गुरुप्रीत के बायें हाथ पर गोली लगी। बदमाशों की एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी में लगी और वह बाल-बाल बच गये। एक गोली पुलिस वाहन पर भी लगी। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गुरसिदक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी विशाल मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश गुरसिदक और कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरसिदक की मौत हो गयी। पुलिस अब इस मामले में पाकिस्तान और आईएसआई से आरोपितों के सम्भावित सम्बन्धों की भी जांच कर रही है। फिलहाल, फरार आरोपित विशाल की तलाश जारी है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Share this:

Latest Updates