Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Hilliard, Ohio
🗓️ Thu, Mar 13, 2025 🕒 1:48 AM

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ पीजीआई में भर्ती, हालत गंभीर

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ पीजीआई में भर्ती, हालत गंभीर

Share this:

Lucknow news :  अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है, हालत नाजुक है।

रविवार देर रात आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें अयोध्या के सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर करने का निर्णय लिया। एम्बुलेंस से उन्हें लखनऊ लाया गया, यहां पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगाई गई है। अभी तक ऑपरेशन की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आचार्य सत्येंद्र दास के साथ राम जन्मभूमि मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आचार्य जी की तबीयत अचानक बिगड़ी थी और डॉक्टरों ने तुरंत लखनऊ ले जाने की सलाह दी। मंदिर के पुजारियों और भक्तों ने आचार्य सत्येंद्र दास के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए हवन और प्रार्थना शुरू कर दी है। राम जन्मभूमि मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर में पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान पहले की तरह जारी रहेंगे। सहायक पुजारियों की देखरेख में मंदिर की सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।

Share this:

Latest Updates