Hyderabad news : पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत दे दी है। दरअसल, 13 दिसंबर को अल्लू को थिएटर में भगदड़ और उसमें हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें फिर 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी और 14 दिसंबर को वह जेल से रिहा हो गए थे।
अल्लू के वकील अशोक रेड्डी ने कहा, ‘कोर्ट ने एक कंडिशन रखी है कि अल्लू को पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा। बेल मिल गई है और कोर्ट मान गई है कि यह गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं है, इसलिए एक्टर को बेल मिल गई है। हाई कोर्ट के सामने क्वैश पिटिशन पेंडिंग है और हम उसे आगे बढ़ाने के लिए स्टेप लेंगे।
दरअसल, पुष्पा 2 की रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर था, जहां अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उसका बेटा अब भी अस्पताल में है। इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।