Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 5:49 PM

सीएम हेमन्त सोरेन को जनादेश मिलने की खुशी में आदिवासी मूलवासी मंच ने निकाला जुलूस

सीएम हेमन्त सोरेन को जनादेश मिलने की खुशी में आदिवासी मूलवासी मंच ने निकाला जुलूस

Share this:

Ranchi News: सीएम हेमन्त सोरेन को जनादेश मिलने पर आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को जूलूस निकाल। इंडिया गठबंधन को जनादेश मिलने के बाद आदिवासी-मूलवासी मंच सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों के सदस्य डॉ. रामदयाल फुटबॉल मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक जुलूस ले गये। वहीं, हेमन्त सोरेन को  मुख्यमंत्री आवास जाकर बधाई दी। उन्हें सरना अंग वस्त्र, 400 गुलाब पुष्प, बुके और 51 किलो की माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदिवासी-मूलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने कहा कि झारखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। हमलोगों को आशा है कि आदिवासी समुदाय के हितों के अनुरूप नयी सरकार काम करेगी।

झारखंड में जंगल-जमीन की रक्षा और लैंड बैंक रद्द किया जाना चाहिए
आदिवासी-मूलवासी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि झारखंड के  युवा वर्ग को नौकरी – रोजगार उपलब्ध करा कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि झारखंड में जंगल-जमीन की रक्षा और लैंड बैंक रद्द किया जाना चाहिए। कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुंडा ने कहा कि राज्य के आदिवासियों के हित में काम करने की जरुरत है। नवनिर्वाचित सरकार आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, सामुदायिक जमीन को बचाने की गारंटी करे।  
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत टोप्पो, सूरज टोप्पो, लक्ष्मी नारायण मुंडा, डब्लू मुंडा, मोहन तिर्की, विक्की करमाली, अमित मुंडा, अजीत लकड़ा, विक्की करमाली, नितिन कच्छप, अनिल उरांव, सुनील टोप्पो, मंगरा मुंडा विवेक तिर्की, शशि मुण्डा, लखन मुण्डा, विकास तिर्की, योगेश भगत, रोहित कुमार, खुशबू नायक, दीपा कच्छप, मोनू लकड़ा, मिथिलेश कुमार, अशोक मुण्डा, रिकी नायक, सुरेश मिर्धा, सूरज मिर्धा, दीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates