86 वर्ष की आयु में हुआ निधन, शोक-संवेदनाओं का लगा तांता, पत्रकार नितिन कुमार मिश्रा के थे दादा, कोरियाडीह मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
Koderma news : कोडरमा के सेवानिवृत्त वनपाल नंदकिशोर मिश्रा का निधन सोमवार की अल-सुबह हो गया। 86 वर्षीय श्री मिश्रा हिन्दी दैनिक ‘प्रात: आवाज’ के संवाददाता नितिन कुमार मिश्रा के दादा थे। वह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें 08 फरवरी को ब्रेन हैमरेज हुआ था। उनका इलाज रिम्स रांची से चल रहा था। उनके पुत्र, पोता और परपोता ; सभी पूरे यत्न के साथ सेवा में लगे थे, ताकि वह फिर से खड़े हो सकें। मगर, विधाता को यह मंजूर नहीं था। जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे नंदकिशोर मिश्रा ने अंतत: दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अपने पीछे दो पुत्र, पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। इधर, उनके निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शोक संवेदना जतानेवाले लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे। लोगों के पहुंचने का क्रम देर रात तक जारी रहा। सभी ने अपनी संवेदना व्यक्त की। दूसरे दिन मंगलवार को अंतिम संस्कार के निमित्त नंदकिशोर मिश्रा की शव यात्रा निकली। कोरियाडीह मुक्तिधाम में गाजे-बाजे के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। स्व. मिश्रा को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र दिनेश कुमार मिश्रा ने दी। उनकी शव यात्रा में विहिप के अजय वर्मा, सेवा भारती के आलोक कुमार सिन्हा, नरेन्द्र चंचल, नीतीश मिश्रा, दीपक मिश्रा, पप्पू मिश्रा, संजय पाठक, अंश राज, मूरत मिश्रा, आयुष, आयुष्मान, अंशुमान, शशांक सिन्हा, मिथिलेश कुमार, नवीन पंड्या, सुरेश कुमार, आशीष, विजय मिश्रा, नमन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।