New Delhi news : सुप्रीम कोर्ट से शराब नीति घोटाले में जमानत मिलने के बाद सबको चौंकाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री से संबंधित सारी सुविधाएं छोड़ देंगे। सीएम आवास में भी वह नहीं रहेंगे। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज कहा कि केजरीवाल अगले कुछ हफ्तों में सारी सुविधाएं छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी जनता की अदालत में अग्नि परीक्षा देने के लिए CM पद से इस्तीफ़ा दिया है और अब जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाएगी और फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी।
सुरक्षा को लेकर भी हैं कई सवाल
सिंह ने बताया कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल है लेकिन अब वह आम आदमी की तरह रहेंगे। दो साल से बीजेपी लगातार उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा रही है, अगर कोई और नेता होता तो अपने पद पर कायम रहता। लेकिन, अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया कि वह जनता की अदालत में जाएंगे। उन्हें उनसे ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिलेगा।