Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सैफ पर हमले के बाद घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा सख्त, बड़ा सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार

सैफ पर हमले के बाद घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा सख्त, बड़ा सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार

Share this:

New Delhi news : हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोर उनके घर तक कैसे पहुंचा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना के बाद करीना कपूर ने अपने घर के एंट्रेंस और बालकनी में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि करीना और सैफ जिस फ्लोर पर रहते हैं, उस घर की बालकनी में कैमरे लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बिल्डिंग में प्रवेश करने और सैफ के घर तक पहुंचने के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल भी तैयार किया गया है।

हमले के समय घर में थे सैफ अली खान

दरअसल, 16 जनवरी, 2025 की रात करीब 3:30 बजे, सैफ अली खान अपने घर में थे, जब उन पर चाकू से हमला हुआ। हमले के बाद एक्टर को तुरंत मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके शरीर पर छह गहरे घाव थे, जिनमें से दो इतने गंभीर थे कि सर्जरी की आवश्यकता पड़ी। उनकी गर्दन पर 10 सेंटीमीटर लंबा चाकू का निशान था, और पीठ पर रीढ़ की हड्डी के पास गहरा घाव था। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2।5 से 3 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला। चाकू उनकी स्पाइनल कॉर्ड से केवल 2 मिलीमीटर दूर था, जिससे पैरालिसिस का खतरा था। इस घटना के पांच दिनों बाद एक्टर आज अपने घर लौट रहे हैं। बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफुल को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेश का निवासी है और वहां कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है। आरोपी चोरी के मकसद से एक्टर के घर दाखिल हुआ था। फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।

Share this: