Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

इस्लामिक स्टेट नेता मक्की के मर्डर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह जताई खुशी, कहा…

इस्लामिक स्टेट नेता मक्की के मर्डर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह जताई खुशी, कहा…

Share this:

Washington news : पिछले साल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। इसका अनुमान सभी सर्वे में लगाया जा रहा था। जब वह दूसरी बार राष्ट्रपति बने तो दुनिया के कई देश सकते में आ गए, क्योंकि उन्हें मालूम था कि अब डोनाल्ड ट्रंप मनमानी तरीके से कोई भी फैसला ले सकते हैं। उनके पिछले कार्यकाल में भी कई तरह के ऐसे फैसलों का सामना दुनिया को करना पड़ा था करना पड़ा था। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक बड़े खूंखार आतंकवादी के मर्डर पर अपना रिएक्शन जाहिर किया है।

भगोड़े नेता का हो गया अंत

ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नेता अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रुफयी उर्फ अबू खादीजा के मर्डर पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि इसका दुखद अंत हो गया।

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में आईएसआईएस के भगोड़े नेता को मार गिराया गया। शक्ति के माध्यम से शांति! व्हाइट हाउस ने अबू खदीजा पर किए गए एयर स्ट्राइक का वीडियो शेयर किया है।

2023 में अमेरिका ने किया था प्रतिबंधित

गौरतलब है कि आईएसआईएस नेता को 2023 में अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किया गया था और इराकी बलों द्वारा वर्तमान सैन्य अभियान अमेरिकी बलों के समन्वय में चलाया गया था। यूएस सेंट्रल कमांड के मुताबिक 16 सितंबर को मध्य सीरिया में आईएसआईएस के ट्रेनिंग सेंटर पर एयरस्ट्राइक की गई थी। अमेरिकी सेना के अनुसार हमले में अलकायदा संगठन से जुड़ा हुर्रस अल-दीन का एक टॉप कमांडर ‘अब्द-अल-रऊफ’ मारा गया है।

Share this:

Latest Updates