Mumbai news : महाराष्ट्र की राजनीति अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक जटिल हो चुकी है। कब किस समय क्या सियासी परिवर्तन हो, इसका अंदाजा राजनीतिक पंडितों के लिए बहुत मुश्किल है। शरद पवार के भतीजे अजित वर्तमान में भाजपा के साथ सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर है। ऐसा उन्होंने अपने चाचा महाराष्ट्र के वेटरन नेता शरद पवार से बगावत कर किया है। फिर भी शरद पवार के मन में पारिवारिक रिश्ते की गरिमा कायम है।
अजित ने स्वीकार की है अपनी भूल
इधर हाल में ही शरद पवार ने साफ तौर पर कहा है कि एक परिवार के रूप में अजित पवार और मैं साथ-साथ हैं। हालांकि, शरद पवार के इस बयान को सियासत से भी जोड़ने की कोशिश होगी। याद कीजिए, अतीत में अजित पवार ने भी कहा था कि बहन शुक्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतरना उनकी भूल थी। अजित पवार की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि उनका अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती में चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था, शरद पवार ने कहा कि वह एक अलग पार्टी में हैं। हम किसी अन्य पार्टी के फैसलों पर टिप्पणी क्यों करें।