Ranchi news : कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद जेल में बंद उसके भाई आकाश साव ने श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। एनआइए के विशेष कोर्ट में उसकी याचिका पर मंगलवार को आंशिक सुनवाई हुई। बुधवार को भी मामले में सुनवाई की जाएगी। आकाश साव ने अदालत से 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग की है।
याचिकाकर्ता के वकील ने एनकाउंटर को फर्जी बताया
सुनवाई के बाद कोर्ट ने एनआइए और एसएसपी रांची से एनकाउंटर की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। याचिकाकर्ता के वकील ने एनकाउंटर को फर्जी बताया है। जेल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से उपस्थित आकाश साव ने खुद की जान का खतरा बताया है। आकाश साव वर्तमान में एनआइए केस में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है। एनआइए ने उसे छह अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। उसपर टेरर फंडिंग के पैसे से फार्च्यूनर कार खरीदने का आरोप है।