पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत पर ईरानी सर्वोच्च नेता के उत्तराधिकारी नियुक्त किये गये मोजतबा पर उठी थीं उंगलियां
New Delhi news : ईरान के सर्वोच्च नेता 85 वर्षीय अयातुल्ला अली खामेनेई गंभीर रूप से बीमार हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि खामेनेई ने अपने दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि अपनी मौत से पहले ही अयातुल्ला सुप्रीम लीडर का पद छोड़ सकते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर ये अफवाहें भी चल रही है कि खामेनेई कोमा में हैं या उन्हें जहर दिया गया है। यह भी दावा है कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने उन्हें एक ऑपरेशन के तहत जहर दे दिया है। यह भी अफवाहें हैं कि बेटे मोजतबा ने सुप्रीम लीडर की गद्दी जबरन हथिया ली है। हालांकि इन बातों में कोई आधिकारिक सच्चाई नहीं पता नहीं चल पाई है क्योंकि किसी भी आधिकारिक एजेंसी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है।
दरअसल, पहले भी खामेनेई के उत्तराधिकार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है। मोजतबा की संभावित उम्मीदवारी पर संदेह देखने को मिल रहा है। मोजतबा मध्यम स्तर के मौलवी हैं और शियाओं के पवित्र शहर कोम में एक मदरसा में धार्मिक शिक्षा देते हैं। वह इराक-ईरान युद्ध में भी सेवा दे चुके हैं। पहले ऐसी खबरें थीं कि खामेनेई ने अपने बेटे की उम्मीदवारी का विरोध करने का संकेत दिया है क्योंकि वो देश में वंशानुगत सिस्टम को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। मगर सुप्रीम लीडर की रेस में सबसे आगे रहे पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मोजतबा के लिए आगे की राह आसान हो गई है।
रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी
रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। उनकी मौत के पीछे साजिश में मोजतबा का नाम भी सामने आया था। मोसाद पर भी इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के बाद हत्या के आरोप लगे थे। तेहरान में मोसाद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी हुए थे। हालांकि इजरायल ने खुद बयान जारी कर इस हादसे में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया था।
कमेटी में शामिल सदस्यों को धमकाया भी गया था
इजरायली मीडिया के अनुसार, ईरान की असेंबली ऑफ एक्सपर्ट्स के 60 सदस्यों को 26 सितंबर को काफी गोपनीयता के बीच अली खामेनेई के उत्तराधिकार पर फौरन निर्णय लेने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान खामेनेई और उनके सहयोगियों के दबाव के कारण कमेटी ने मोजतबा के उत्तराधिकार पर सर्वसम्मति से सहमति जताई थी। साथ ही गोपनीयता बनाए रखने के लिए कमेटी में शामिल सदस्यों को धमकाया भी गया था। मध्य पूर्व एशिया का ताकतवर देश ईरान शिया बहुल है जहां सुप्रीम लीडर को सबसे बड़ा धर्मगुरु माना जाता है। पद के अनुसार, ईरान में सुप्रीम लीडर का फैसला अंतिम होता है। वह राष्ट्रपति से भी बड़ा माना जाता है। वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विदेश नीतियों के लिए भी जिम्मेदार होता है। 1989 से सुप्रीम लीडर की कमान संभाल रहे खामेनेई देश के सभी जरूरी मामलों का फैसला खुद ही करते आ रहे हैं।
अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन करने गए थे
मई 2024 में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी जब वह अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन करने गए थे। वापसी के दौरान उनका हेलिकॉप्टर पहाड़ियों में क्रैश हो गया था। वैसे तो माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ होगा, लेकिन जिन हालात में ये दुर्घटना हुई, उस पर सवाल भी उठते रहे हैं। कभी इस दुर्घटना में इजराइल का हाथ माना गया तो कभी सत्ता की लड़ाई को इसकी वजह माना गया। यहां तक कि इस दुर्घटना के पीछे मोजतबा का हाथ भी बताया गया था क्योंकि रईसी की मौत के बाद ही खामेनेई के बेटे मोजतबा का सुप्रीम लीडर बनने का रास्ता साफ हो पाया, वरना खामनेई के उत्तराधिकारी इब्राहिम रईसी ही बनते क्योंकि रईसी को ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स भी पसंद करती थी।