Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:25 AM

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक सुरक्षित, तस्वीरें आयीं सामने , एंडोस्कोपी कैमरे से मजदूरों का वीडियो व फोटो जारी

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक सुरक्षित, तस्वीरें आयीं सामने , एंडोस्कोपी कैमरे से मजदूरों का वीडियो व फोटो जारी

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Uttarkashi news, tunnel accident, Himachal news : सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को लेकर मंगलवार को सुखद खबर सामने आयी है। इससे जुड़ी तस्वीर और वीडियो से पता चला कि यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। रेस्क्यू टीम ने उन तक पहुंचाये गये एंडोस्कोपी फ्लेक्सी कैमरे से सभी श्रमिकों से बातचीत की। साथ ही, इसका वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जायेगा। श्रमिकों और परिजनों से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार युद्धस्तर पर रेस्क्यू कर रही है।

सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्य में जुटी है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव कार्य में जुटी टीम ने सोमवार रात 06 इंच की पाइप से पका हुआ पौष्टिक खाना भेजने के बाद मंगलवार सुबह एक और बड़ी खुशखबरी दी है। बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी कैमरा भेज कर उनकी बात परिजनों से करायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्य में जुटी है, जल्द सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन श्रमिकों के परिजन घटनास्थल तक नहीं पहुंचे हैं, उन तक भी श्रमिकों की कुशलता की सूचना भेजी जाये। इसके लिए वीडियो और तस्वीरें भेजी जायेंगी, ताकि परिजनों का हौसला कायम रहे।

प्रधानमंत्री चिंतित, मुख्यमंत्री को चौथी बार किया फोन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी को लेकर चिंतित हैं। प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह चौथी बार मुख्यमंत्री को फोन कर वहां चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री से बातचीत की जानकारी दी। मुख्यमंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री पुन: फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि 06 इंच व्यास की पाइप लाइन को सफलतापूर्वक मलबे के आर-पार किया गया। इसके माध्यम से भोजन और अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुंचाये जाने की जानकारी दी। श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत की भी जानकारी भी दी।

Share this:

Latest Updates