Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अमित शाह, गडकरी सहित तमाम नेताओं ने बजट का स्वागत किया

अमित शाह, गडकरी सहित तमाम नेताओं ने बजट का स्वागत किया

Share this:


New Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित तमाम नेताओं ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट का स्वागत किया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्ट अप, इनोवेशन और निवेश तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना, आईआईटी पटना का विस्तार, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट सम्बन्धी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केन्द्र बनने वाला है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट विकसित भारत के सपने को महसूस करने के लिए एक महान बजट है। इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह बजट युवाओं, गरीबों, किसानों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने जा रहा है। खासकर मध्यम वर्ग के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है। 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दी जाने का निर्णय स्वागतयोग्य है।
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन को इस बजट में और बढ़ावा मिला है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रक्षा मंत्रालय के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। रक्षा बलों पर 1,80,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय हमारे रक्षा बलों के आधुनिकीकरण, तकनीकी उन्नति और क्षमताओं में और मदद करेगा।

देश के इतिहास में बहुत ही महत्त्वपूर्ण बजट:”गड़करी
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के इतिहास में बहुत ही महत्त्वपूर्ण बजट आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस बजट की विशेष विशेषता यह है कि इससे हमारी अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी। जहां तक बुनियादी ढांचे का सवाल है, वित्त मंत्री ने हमेशा इसे प्राथमिकता दी है और अब भी, हमारा बजट बढ़ गया है, जिससे बुनियादी ढांचे और सड़क क्षेत्रों में काफी लाभ होगा। खुशी की बात है कि कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।

बजट विश्वास का सार: शिवराज सिंह
शिवराज सिंह ने कहा कि यह बजट विश्वास का सार, विकास के लिए आकांक्षा और एक विकसित भारत की ओर यात्रा में कृषि और किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देता है। यह बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और विशेष रूप से मध्यम वर्ग के कल्याण पर केन्द्रित है। यह दूरदर्शी बजट समाज और हर क्षेत्र के हर हिस्से को ध्यान में रखता है। किसान क्रेडिट कार्ड, 100 कम-उत्पादकता वाले जिले, कृषि में निवेश क्षमता बढ़ाना, या तूर, मसूर और उरद जैसे दालों की खरीद-इस बजट में जो किया गया है वह वास्तव में अभूतपूर्व है।

12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा, जो एक महत्त्वपूर्ण राहत है। आज मध्यम वर्ग के परिवारों में खुशी की लहर है क्योंकि इससे घर पर बचत होगी और परिवार के लिए बेहतर सुविधाओं की अनुमति होगी।

दिल्ली के लोग विशेष रूप से इससे लाभान्वित होंगे
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी दिल्ली में बड़ी संख्या में रहते हैं। दिल्ली में व्यवसाय, छोटे और मध्यम व्यवसाय, उच्च अंत व्यवसाय और एमएसएमई क्षेत्र की कई इकाइयां हैं, इसलिए दिल्ली के लोग विशेष रूप से इससे लाभान्वित होंगे। मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कमाने वाले दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में रहते हैं। सेना, केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारी रहते हैं। छोटे व्यापारियों सहित सभी को इससे लाभ होगा। एमएसएमई सेक्टर के लोगों को लाभ होगा।

विपक्ष इसे चुनवी बजट कैसे कह सकता है?
केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चुनाव हर साल आते रहते हैं। विपक्ष इसे चुनवी बजट कैसे कह सकता है? क्या बिहार हमारे देश का हिस्सा नहीं है? यदि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए कुछ ठोस किया जा रहा है तो विपक्ष को स्वागत करना चाहिए। उन्हें ऐसी नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Share this: