Mumbai news : देश और दुनिया में अंबानी खानदान एक चर्चित उद्योगपति घराना है। धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज खड़ी की और उनके दो बेटों मुकेश और अनिल अंबानी ने इसको शीर्ष पर पहुंचा। दोनों में नहीं पटा तो साम्राज्य में बंटवारा हुआ और आज की स्थिति में मुकेश अंबानी टॉप पर हैं, जबकि अनिल अंबानी की हालत खस्ता है। फिर भी वह बड़े उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं और उनकी पत्नी टीना अंबानी अपने हिस्से की मालकिन हैं। याद याद दिलाना है कि टीना अंबानी अंबानी खानदान की कैसे बहू बनीं लेकिन वह इसके पहले शुरू में मॉडल थीं, फिर एक्ट्रेस बनीं और उसके बाद अनिल अंबानी से शादी की। वाकई उनके जीवन का उतार-चढ़ाव यादगार है। वह 67 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन फिर भी फिट हैं और हजारों करोड़ों की मालकिन हैं। वह सफल व्यवसायी और समाजसेविका के तौर पर काम कर रही हैं। वह गुजराती है और गुजराती अनिल अंबानी से उन्होंने शादी की है। आज टीना अंबानी की नेट वर्थ 2331 करोड़ रुपये के आसपास है। वे अपने पारिवारिक बिजनेस के साथ ही हार्मोनी आर्ट फाउंडेशन चलाती हैं।
पहली नजर में प्यार हुआ, इकरार हुआ और इकरार शादी में बदला
बताया जाता है कि अनिल अंबानी से टीना की मुलाक़ात 1986 में एक पार्टी में हुई थी। पहली नजर में ही अनिल अंबानी उन्हें दिल दे बैठे थे। जब टीना अंबानी अपने करियर के चरम पर थीं, तब साल 1991 में उन्होंने धीरू भाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी से शादी कर फिल्मों से दूरियां बना ली।
गुजराती जैन परिवार में हुआ था जन्म
जानकारी के अनुसार, टीना अंबानी का जन्म गुजराती जैन परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा मुंबई से ही पूरी की। उनका नाम पहले निव्रुति मुनीम था, लेकिन बाद में बदलकर टीना कर दिया गया। उनकी बड़ी बहन मॉडल थीं, इसलिए उनसे प्रभावित होकर टीना ने भी मॉडलिंग में जाने का निर्णय लिया। वह शुरू से ही अटेंड आकर्षक थी खूबसूरत और खूबसूरती दिखाने का हुनर भी उनमें था। उन्होंने साल 1975 में हाई स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ फेमिना टीन प्रिंसेस का खिताब भी जीता। इसके बाद उन्होंने स्पेन में ‘मिस टीनएज इंटरकॉन्टिंटेल’ दूसरी रनरअप और फोटोजेनिक और मिस बिकिनी अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
देवानंद ने दिया ब्रेक, कई हीरो के साथ किया काम
एक मॉडलिंग कार्यक्रम में अपने जमाने के दिग्गज एक्टर देवानंद ने उन्हें देखा था और फिल्मों में आने के लिए राजी कर लिया था। देश परदेश फिल्म से उनकी एंट्री हुई और लूटमार फिल्म में भी उन्हें देखा गया। इसके बाद उन्होंने उन्होंने ऋषि कपू, संजय दत्त, सनी देओल, कमल हासन जैसे कई बड़े-बड़े सुपर स्टार्स के साथ काम किया। फिर भी उनका फिल्मी जीवन बहुत सफल नहीं था।