Jamui news, Bihar news : माना कि प्रेम कोई बंधन नहीं मानता। लेकिन, सामाजिक और पारिवारिक मर्यादा भी तो कोई मायना रखती है। फिर भी दिल है कि मानता नहीं। दिल आ गया तो दिल दे दिया और जब दिल दे दिया तो चट ब्याह का फैसला कर लिया। बिहार के जमुई में कुछ ऐसी ही अजब प्रेम की गजब कहानी का एक मामला आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
वायरल हो रहा शादी का वीडियो
बताया जाता है कि एक शादीशुदा महिला ने घर से भागकर युवा बैंककर्मी से विवाह रचा लिया। अपनी सिंदूर भरी मांग में सिंदूर डलवा लिया। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग खूब चाव से देख रहे हैं। तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई अच्छा तो कोई खराब कर रहा है।
इस प्रकार शुरू हुई प्रेम कहानी
बताया जाता है कि कुंवारा हैंडसम बैंककर्मी लोन का पैसा लेने के लिए महिला के घर जाता था। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। पिछले पांच महीने से दोनों लुक-छुपकर मिलते थे। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। महिला घर से एक दिन भाग निकली और मंदिर में जाकर शादी कर ली। जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में जाकर विवाहिता ने हिंदूं रीति-रिवाज से अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। बैंककर्मी की पहचान लछुआल थानना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के बेटे पवन कुमार के रूप में हुई है। महिला की पहचान कर्माटांड़ निवासी इंद्रा कुमारी के रूप में हुई है। महिला ने अपने पूर्व पति के घर वालों से जान को खतरा बताकर पुलिस में आवेदन दिया है।
शराबी पति से पा लिया छुटकारा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में हुई थी। उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था। इस वजह से बैंककर्मी से उसकी नजदीकी बढ़ गई। बैंक कर्मी भी धीरे-धीरे उसे दिल से चाहने लगा और इसके बाद दोनों ने शादी कर लिया। महिला के आवेदन के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।