Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अहमदाबाद में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, भड़के लोग

अहमदाबाद में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, भड़के लोग

Share this:

Ahmedabad news : गुजरात के अहमदाबाद शहर में अज्ञात लोगों ने सोमवार तड़के बाबासाहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। यह घटना पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के परभणी शहर में एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किये जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई। इस घटना के कारण परभणी में हिंसा भड़क गई थी।

प्रतिमा की नाक व चश्मे को लोगों ने क्षतिग्रस्त किया

पुलिस इंस्पेक्टर एनके रबारी ने कहा कि अहमदाबाद शहर के खोखरा इलाके में श्री के के शास्त्री कॉलेज के सामने स्थापित बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा की नाक और चश्मे को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना संभवत सोमवार सुबह आठ बजे से पहले हुई। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 298 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए। रबारी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share this: