Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बहस के बीच स्वास्थ्य विभाग के 64 अरब 70 करोड़ 50 लाख 86 हजार की अनुदान मांग पारित 

बहस के बीच स्वास्थ्य विभाग के 64 अरब 70 करोड़ 50 लाख 86 हजार की अनुदान मांग पारित 

Share this:

▪︎ स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी 10 हजार नियुक्तियां : डॉ इरफान

Ranchi News: स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही सरकार 10 हजार नियुक्तियां करेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बजट सत्र में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चल रहे वाद-विवाद के बाद
यह घोषणा की। वाद-विवाद के बीच स्वास्थ्य विभाग के 64 अरब 70 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपये की अनुदान मांग पारित हुई।
विभाग के बजट पर कटौती का प्रस्ताव भाजपा के विधायक मनोज कुमार यादव ने रखा था, लेकिन स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने उसे अस्वीकृत कर दिया। वहीं, विभाग के बजट पर मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नये काम करेगी। उन्होंने बताया कि लोगों को 10 रुपये में मलेरिया, क्रिटनीन और ईसीजी जैसे टेस्ट होंगे, जबकि महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की जांच फ्री में होगी। मंत्री ने बताया कि राज्य में मेडिकल टूरिज्म को विकसित किया जायेगा। इसके लिए 85 एकड़ में मेडिको सिटी बनेगी। इसमें 10 सुपर स्पेशियलिटी विभाग बनेंगे, जिसमें हेलीपैड भी बनाया जायेगा।

डॉक्टरों का दूसरे जिलों में नहीं होगा ट्रांसफर

मंत्री ने कहा कि सरकार डॉक्टरों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर नहीं करेगी। यदि कोई डॉक्टर रांची का है, तो वह यहीं काम करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को फ्री में दवा दी जायेगी। सरकारी अस्पतालों में सेवा को दुरुस्त रखने के लिए कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम बनेगा। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में रोबोटिक्स सर्जरी शुरू होगी, जिसकी शुरुआत रिम्स से होगी। मंत्री ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा को नये सिरे से शुरू किया जायेगा। इसे लेकर करार किया जा चुका है। उन्होंने 300 नये एएलएस एडवांस एम्बुलेंस की खरीदारी की जायेगी।

सरकारी अस्पतालों में खुलेंगे आंख के अस्पताल

मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में आंख के अस्पताल खोले जायेंगे। साथ ही, मेडिकल कॉलेजों में सीट को भी बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की भारी कमी है। सरकार नर्सिंग कॉलेज खोलेगी। साथ ही, नया नर्सिंग कॉलेज खोलनेवालों को एक माह में एनओसी दिया जायेगा। खून की कमी का पता लगाने के लिए ड्रोन सर्विस शुरू करने की बात मंत्री ने कही।

सभी सदर अस्पताल बनेंगे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के सदर अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर विकसित किया जायेगा, जहां एमआरआई और सिटी स्कैन समेत सभी जांच होंगी। उन्होंने बताया कि एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें खरीदने के लिए कम्पनियों से सरकार 10 साल के लिए करार करेगी, ताकि उसकी मेंटनेंस सम्बन्धित कम्पनियां ही करें। साथ ही, सदर अस्पतालों में आईसीयू की व्यपवस्था होगी।

ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 25 हेल्थ कॉटेज

मंत्री ने कहा कि विदेशों की तर्ज पर राज्य के ग्रामीण इलाकों में सरकार 25 हेल्थल कॉटेज बनायेगी, जहां पर लोगों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य में 1258 नये स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनाये जायेंगे। हरेक विधायकों को 15-15 स्वास्थ्य उपकेन्द्र का आवंटन किया जायेगा।

रांची में बनेगा एक नया मेडिकल कॉलेज

मंत्री ने कहा कि रिम्स का रिडेवलपमेंट किया जायेगा, जिस पर 6500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रिम्स में बेड की मौजूदा क्षमता 2200 से बढ़ा कर 3500 किया जायेगा। इसमें 5000 क्षमतावाला ओपीडी का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रिम्‍स के यूजी और पीजी हॉस्टील और डॉक्टरों के पुराने आवास को तोड़ कर नया बनाया जायेगा। रिम्स पर अधिक बोझ बढ़ गया है। इसलिए सरकार रांची में एक नया मेडिकल कॉलेज बनायेगी।

 

Share this:

Latest Updates