Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अमित शाह आज आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ के स्थापना दिवस समारोह में लेंगे भाग

अमित शाह आज आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ के स्थापना दिवस समारोह में लेंगे भाग

Share this:

New Delhi News : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 20वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर अमित शाह 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब आपदा प्रबंधन के लिए राहत-केन्द्रित दृष्टिकोण के बजाय शून्य-हताहत दृष्टिकोण अपना रहा है। इस दृष्टिकोण का उद्देश्य आपदाओं के दौरान शून्य हताहत के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

गृहमंत्री रविवार को तीन महत्त्वपूर्ण केन्द्रों के परिसर का उद्घाटन करेंगे

केन्द्रीय गृहमंत्री रविवार को तीन महत्त्वपूर्ण केन्द्रों के परिसर का उद्घाटन करेंगे, जिनमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान का दक्षिणी परिसर, एनडीआरएफ की 10वीं बटालियन का परिसर और सुपौल (9वीं बटालियन) में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) का परिसर शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 के तहत एनआईडीएम और एनडीआरएफ भारत को आपदा-प्रतिरोधी बनाने और देश में आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे मानव संसाधन विकास, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, अनुसंधान, दस्तावेजीकरण और नीति निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एक नये ‘एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज’ की आधारशिला भी रखेंगे,
अमित शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एक नये ‘एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज’ की आधारशिला भी रखेंगे, जहां आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों को फायरिंग कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह ‘एकीकृत इनडोर शूटिंग रेंज’ 50 मीटर लम्बी होगी और इसमें 10 लेन होंगी, जिससे दस व्यक्ति एक साथ फायरिंग का अभ्यास कर सकेंगे। शूटिंग रेंज सभी मौसम की स्थिति में चालू रहेगी, पूरी तरह से स्वचालित और तकनीकी रूप से उन्नत होगी। इसका निर्माण 27 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस रेंज की अत्याधुनिक तकनीक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी और यह देश के सभी पुलिस संगठनों में एक अनूठी सुविधा होगी।

Share this: