Dhanbad News : रानी बाजार कतरास निवासी बिजय कुमार झा एवं डॉ शिवानी झा के पुत्र अनंत श्रीकृष्णा ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में सफलता हासिल की है।
ज्ञात रहे कि “कंप्यूटर साइंस” में बैंगलोर से इंजीनियरिंग करने के बाद सिंगापुर से “एम.बी.ए” करने के उपरांत बैंगलोर, हैदराबाद, मेलबोर्न ( ऑस्ट्रेलिया), शंघाई (चीन) में वर्षो तक अपनी सेवा देने के उपरांत उन्होंने एल.एल.बी. की डिग्री हासिल करने के उपरांत पहले प्रयास में ही ऑल इण्डिया बार एग्जामिनेशन में सफलता हासिल की है।
उनकी इस सफलता पर डॉ विश्वनाथ चौधरी, उषा चौधरी, बी.के. मिश्रा, साधना मिश्रा, डॉ नेहा प्रियदर्शिनी, डॉ धीरज चौधरी, कविता झा, प्रभात मिश्रा, प्रदीप झा, सानू झा, डॉ ममता, डॉ विमल कुमार, डॉ साधना, डॉ नीतू सहाय, उदय कुमार सिंह, कृष्णा अग्रवाल, जयकांत प्रसाद सिंह, अनुज सिन्हा, शंकर चौहान, विनोद सिंह, गौतम मंडल, दीपक मिश्रा, मुन्ना झा, धीरज सिंह, अमित पासवान, धीरेन रजवार, अभिनाश कुमार, राजू दत्ता, बीरेंद्र यादव, राकेश प्रजापति, छोटेलाल गोप, नरेश कुमार, रंजीत लहरी, गोलू कुमार, धर्मेंद्र रोहितवाल आदि ने बधाई दी है।