Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 12:27 AM

… और CM योगी ने अखिलेश की पार्टी SP को मुस्लिम लीग से कर दिया कंपेयर, फिर…

… और CM योगी ने अखिलेश की पार्टी SP को मुस्लिम लीग से कर दिया कंपेयर, फिर…

Share this:

Aligarh news, UP news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने खास हिंदुत्व केंद्रित राजनीति के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। उनके भाषण में इसके अलावा शायद ही कोई अलग बात होती होगी। अब एक नए मामले में शनिवार को राज्य के अलीगढ़ में एक जनसभा में उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की तुलना मुस्लिम लीग से कर दी।

अभी भी खत्म नहीं हुए हैं खतरनाक इरादे

उन्होंने दमदार अंदाज में समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम लीग के समान विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। कहा कि मुस्लिम लीग ने 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखी थी। अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया, लेकिन समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके इरादे कामयाब हो गए। जो काम उस समय मुस्लिम लीग कर रही थी, वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है। उनके इरादों को कामयाब नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि याद रखें कि मुस्लिम लीग की नींव इस्लामाबाद या कराची या ढाका में नहीं थी। यहीं अलीगढ में था। खतरनाक इरादे अभी भी खत्म नहीं हुए हैं। जो काम उस समय मुस्लिम लीग कर रही थी वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है। उनके इरादों को कामयाब नहीं होने देना है।

उपचुनाव में दोनों तरफ से की गई है जीत की तैयारी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को उपचुनाव है। इसके लिए भाजपा और सपा दोनों तरफ से जीत को पक्का करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। मिर्जापुर के मझावन निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करते हुए, आदित्यनाथ ने कहा थाज्ञकि 2014 से पहले विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और हमारी विरासत का अनादर किया। आज, राम लला को भव्य राम मंदिर में स्थापित किया गया है अयोध्या में, एक ऐसा दृश्य जो देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है। यह हमारी विरासत है, जिसे समाजवादी पार्टी के लोगों ने बार-बार अपमानित किया है।

Share this:

Latest Updates