Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और इस कारण से अमेरिका ने भारत की इन चार कंपनियों पर लगा दिया प्रतिबंध…

…और इस कारण से अमेरिका ने भारत की इन चार कंपनियों पर लगा दिया प्रतिबंध…

Share this:

New Delhi news : पूरी दुनिया जानती है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। भले वह सीधे जंग में भाग न ले रहा हो। यह गौर करने वाली बात है कि अमेरिका ने यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों में मदद करने के लिए एक दर्जन से अधिक देशों की चार भारतीय कंपनियों सहित लगभग 400 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, यह तीसरे देश की चोरी के खिलाफ अब तक का सबसे ठोस प्रयास था। बयान में नामित भारतीय फर्मों में से एक एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने मार्च 2023 और मार्च 2024 के बीच रूस स्थित कंपनियों को 700 से अधिक शिपमेंट भेजे।

ट्रेजरी विभाग के 270 से अधिक लोगों और संस्थानों पर बैन

बताया कि इस कार्रवाई में राज्य विभाग 120 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है। समवर्ती रूप से ट्रेजरी विभाग 270 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं को नामित कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान में कहा गया है, वाणिज्य विभाग अपनी इकाई सूची में 40 संस्थाओं को भी जोड़ रहा है। मास्क ट्रांस को एक भारत-आधारित कंपनी भी कहा है, जो जून 2023 से कम से कम अप्रैल 2024 तक रूस स्थित और अमेरिका-नामित एस 7 इंजीनियरिंग एलएलसी को विमानन घटकों जैसे 300,000 डॉलर से अधिक मूल्य की सीएचपीएल वस्तुओं की आपूर्ति में शामिल है।

Share this: