Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 5:22 AM

… और इस तरह सर्जरी कर महिला के पेट से निकल गई कैंची, 12 साल पहले…

… और इस तरह सर्जरी कर महिला के पेट से निकल गई कैंची, 12 साल पहले…

Share this:

Sikkim news : यह मानना अच्छी बात है कि डॉक्टर हमारे समाज के लिए दूसरे भगवान होते हैं। लेकिन, इस भगवान से अगर थोड़ी लापरवाही हो गई तो जाननेवा खतरा भी पैदा हो जाता है। सिक्किम से ऐसे ही एक घटना सामने आई है।

अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान 12 साल पहले हुई थी लापरवाही

बताया जाता है कि एक महिला के पेट में 12 साल तक सर्जिकल कैंची पड़ी रही, जिसे डॉक्टरों ने उसके अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान 2012 में छोड़ दिया था। यह मामला सिक्किम के एसटीएनएम अस्पताल का है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने 2012 में पुराने एसटीएनएम अस्पताल में अपेंडिक्स की सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद, महिला को लगातार गंभीर पेट दर्द का सामना करना पड़ा। 8 अक्टूबर को डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसकी पेट में सर्जिकल कैंची देखी और तुरंत सर्जरी की। चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने कैंची को सफलतापूर्वक निकाल लिया। अब महिला की हालत स्थिर है। अब इस मामले में अस्पताल तथा स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों से इस पर जवाब मांगा गया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Share this:

Latest Updates