Bijing news : 62 साल के एक संदिग्ध तलाकशुदा पुरुष की सनक और लापरवाही ने 11 नवंबर को चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में 35 लोगों की जान ले ली। उसने स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर लोगों के एक समूह पर कार चढ़ा दी। हादसे में 43 लोग जख्मी बताई जा रहे हैं।
पुलिस ने किया काबू में
रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। झुहाई पुलिस के एक बयान के अनुसार, संदिग्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान केवल उसके पारिवारिक नाम फैन से की, जो चीनी अधिकारियों की प्रथा के अनुरूप है।
पुलिस ने शुरू की जांच
यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हमला था या हादसा। किसी मकसद का उल्लेख नहीं किया गया। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है। चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोगों से हिट-एंड-रन मामले में घायल हुए साथी नागरिकों की मदद करने का आग्रह किया। वीडियो में एक फायरफाइटर को एक व्यक्ति पर सीपीआर करते हुए दिखाया गया।