Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:08 AM

..और बेटे की कटी हुई गर्दन गोद में लेकर चिल्लाती रही मां, 40 साल पुराने झगड़े में..

..और बेटे की कटी हुई गर्दन गोद में लेकर चिल्लाती रही मां, 40 साल पुराने झगड़े में..

Share this:

Jaunpur news, UP news, crime news : मां की आंखों के सामने अगर अपने बेटे की कटी हुई गर्दन आ जाए तो उसकी क्या स्थिति हो सकती है, इसका अंदाजा लगाना असंभव है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 40 साल पुराने एक विवाद के मामले में हुए झगड़े में युवक को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम अनुराग यादव है। वह इंटर का छात्र था और ताइक्वांडो प्लेयर भी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।

पूरे इलाके में फैल गया तनाव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जौनपुर में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में एक युवक की तलवार से काटकर गर्दन को धड़ से अलग कर दिया गया।  धड़ से अलग बेटे के सिर को मां अपनी गोद में लेकर रोती बिलखती और चिल्लाती रही। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। सूचना मिलते ही डीएम, एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना को अंजाम देकर वो मौके से फरार हो गया।

मौके पर फोर्स तैनात

पुलिस के अनुसार, मृतक के पड़ोसी लालता यादव और उसके लड़के रमेश ने मिलकर अनुराग पर हमला किया था। घटना के बाबत एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी मामले में युवक की गला काटकर हत्या की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फोर्स तैनात है।

Share this:

Latest Updates