Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

… और ट्रक ड्राइवर की इस बेटी ने एक्टिंग की दुनिया में मचा दी हलचल, फिर …

… और ट्रक ड्राइवर की इस बेटी ने एक्टिंग की दुनिया में मचा दी हलचल, फिर …

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : यह मान लेना सही नहीं है कि किसी की कोई प्रतिभा जन्मजात होती है। हर आदमी में प्रतिभा के कई आयाम होते हैं। बस वक्त और संघर्ष के केंद्र पर कौन सी प्रतिभा उभर कर छा जाती है, यह उसके लिए महत्वपूर्ण होता है। बॉलीवुड की दुनिया में एक ट्रक ड्राइवर की बेटी सुनीता ने अभिनय की दुनिया में जो छाप छोड़ी, वह मिसाल सबके सामने है। टीवी सीरियल और हिंदी फिल्मों के अलावा सुनीता गुल्लक और पंचायत जैसी शानदार वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग के लिए याद की जाती हैं। अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर सुनीता रजवार का नाम तब चर्चा में आया, जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आत्मकथा ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में एक्ट्रेस को अपना पहला प्यार बताया।

सुनीता के करियर का सितारा

सुनीता ने केदारनाथ, बाला, स्त्री, शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन, उन्हें अपने एक्टिंग करियर में सबसे ज्यादा लोकप्रियता वेब सीरीज पंचायत के दूसरे सीजन में वंकारा भूषण कुमार की पत्नी क्रांति के रोल से मिली। टीवी की दुनिया में भी वह हिटलर दीदी, ये रिश्ता क्या कहलाता है, रामायण, संतोषी मां जैसे मशहूर शो का हिस्सा रह चुकी हैं।

पहाड़ की सड़कों पर ट्रक चलाते थे पिता

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में जन्मीं 55 साल की सुनीता रजवार के पिता पहाड़ की सड़कों पर ट्रक चलाया करते थे। उनका जन्म बरेली में हुआ है, लेकिन उनकी स्कूली शिक्षा हल्द्वानी से हुई है। सुनीता को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी। वह अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में नाटक आदि में खूब हिस्सा लेती थीं। सुनीता पाठक को पहला बड़ा ब्रेक निर्मल पाठक के सीरियल में मिला था। उन्हें पहचान 2007 में आई फिल्म ‘एक चालीस लोक’ से मिली।

सुनीता के साथ रिलेशनशिप में थे नवाज़ुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह डेढ़ साल तक सुनीता के साथ रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह गरीब थे। नवाज के इन आरोपों के बाद सुनीता रजवार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नवाज को फटकार लगाते हुए लिखा कि ‘कहते हैं कि वक्त किस्मत बदल सकता है, लेकिन इंसान की फितरत नहीं।

Share this:

Latest Updates