New Delhi news : आज की दुनिया को देखें तो इसमें इजरायल की अपनी एक अलग खासियत रह-रह कर झलकती रहती है। यह देश इन दिनों कई अलग-अलग मोर्चे पर युद्ध लड़ रहा है। इसके बावजूद इजरायली सेना सभी मोर्चे पर मजबूती से काम कर रही है। इजरायल ने एक बार फिर साहसिक परिचय दिया है। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली कमांडो फोर्स ने सीरिया में मौजूद ईरानी अफसरों को ही अपने कब्जे में ले लिया।
9 सितंबर को किया गया था हमला
बता दें कि सीरिया में इजरायल ने पहले एयर स्ट्राइक की, फिर ग्राउंड ऑपरेशन किया फिर कमांडो फोर्स ने ईरानी अफसरों को उठाकर अपने देश ले गए। यह हमला 9 सितंबर को हुआ था और हैरानी की बात है कि ईरान अब तक इस पर चुप है। कमांडो ने मसायफ़ के वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को नष्ट कर दिया है। इस इलाके में सीरियाई और ईरानी अधिकारियों की बैठकें हमेशा होती रहती हैं।