Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 7:46 AM

और इस तरह शातिर निकले ट्रक मालिक और ड्राइवर, पुलिस ने अंततः किया अरेस्ट

और इस तरह शातिर निकले ट्रक मालिक और ड्राइवर, पुलिस ने अंततः किया अरेस्ट

Share this:

Dhanbad news : अगर आपको ट्रक से अपना सामान दूर कहीं भेजना है और ट्रक मालिक तथा ड्राइवर मिलकर उसे गायब कर दें तो आपको कैसा लगेगा। यह विश्वास का सवाल है, लेकिन बिहार के पूर्णिया में ऐसा होने के बाद किसी के भी विश्वास को चोट पहुंचती है। शातिर केवल अपराधी ही नहीं होते, बल्कि उनके जैसा कोई और भी ऐसा काम कर सकता है। हुआ ऐसा कि बिहार के पूर्णिया जिले से नेरोलेक कंपनी का पेंट लाया जा रहा था। बीच में ही मालिक और ट्रक ड्राइवर ने 15 लाख के पेंट को चोरी कर बेच दिया। जानकारी मिलने और केसे होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में पूर्वी टुंडी थानेदार तारीक वसीम ने बताया कि गिरफ्तार चालक सरफुद्दीन अंसारी ने पूछताछ में बताया कि ट्रक से माल बेचने पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह शास्त्रीनगर कॉलोनी निवासी ट्रक मालिक ललन यादव भी शामिल था।

इस प्रकार हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्णिया जिले से पेट धनबाद लाया जा रहा था। ट्रक मालिक और चालक ने रास्ते में देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को मिलीभगत से बेच दिया। पूर्णिया पुलिस ने ट्रक को पूर्वी टुंडी के शंकरडीह से बरामद कर लिया। पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक पूर्वी टुंडी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी व ट्रक मालिक पुटकी के शास्त्रीनगर कॉलोनी निवासी ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बरामद किया पेंट

बताया जाता है कि इस कांड में इसमें कई लोग संलिप्त हैं। पुलिस ने बेचा गया पेंट देवघर से बरामद कर लिया है। पकडे़ जाने के डर से चालक शंकरडीह में ट्रक खड़ा कर फरार हो गया था। दो नंवबर को ही माल की डिलीवरी में होनी थी, लेकिन माल नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी ने छानबीन शुरू की। पूर्णिया पुलिस को दी गई। इसके बाद पूर्णिया पुलिस ने ट्रक को पूर्वी टुंडी के शंकरडीह से बरामद किया।

Share this:

Latest Updates