Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और इस तरह अपनी जिगरी सहेली के लिए लड़का बन गई यह लड़की, फिर…

…और इस तरह अपनी जिगरी सहेली के लिए लड़का बन गई यह लड़की, फिर…

Share this:

UP news : दोस्ती और प्यार गजब के रिश्ते होते हैं। कुछ भी कर गुजरने का जज्बा होता है और प्यार तो ऐसा जज्बा है कि मेल-मेल और फीमेल-फीमेल के डिफरेंस को नहीं देखता। उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर की एक ऐसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिवांगी नाम की लड़की ने अपनी जिगरी दोस्त ज्योति के लिए अपने को लड़का बना डाला। हालांकि इस वीडियो की किसी स्तर पर पुष्टि नहीं की गई है। वीडियो में शिवांगी ने बताया कि उसके तीन ऑपरेशन हो चुके हैं। एक अभी बाकी है। पिछले महीने नवंबर में ज्योती और शिवांगी ने शादी कर ली। परिजनों की सहमति मिलने के बाद दोनों एक समारोह में शादी के बंधन में बंधीं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जिलेभर में चर्चा का विषय रहीं।

ज्वेलरी की दुकान पर ज्योति से हो गई दोस्ती

बताया जा रहा है कि यह मामला शहर स्थित मोहल्ला सरायमीरा के देविनटोला का है। यहां रहने वाले इंद्र गुप्ता के चार बच्चों में सबसे छोटी बेटी शिवांगी उर्फ रानू शुरू से ही लड़कों की तरह खुद को समझती है। पिता का सरायमीरा में ज्वैलरी शॉप है। शिवांगी भी पिता के साथ दुकान पर बैठती है। शिवांगी के अनुसार, करीब चार साल पहले दुकान पर ज्योति नाम की एक युवती ज्वेलरी खरीदने आई। इस दौरान दोनों की जान पहचान हुई और दोस्ती हो गई।

इस तरह प्यार में बदल गई दोस्ती

इसके बाद ज्योति ने शिवांगी के मकान में लेडीज पार्लर खोल लिया। अब दोनों में नजदीकियां और बढ़ने लगीं और दोस्ती प्यार में कब बदल गई किसी को पता तक नहीं चला। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसके लिए शिवांगी ने पुरुष बनने का फैसला किया। अपना जेंडर बदलवाने के लिए उसने जानकारी जुटाई। उसने दिल्ली के एक अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद से अपना जेंडर चेंज कराया।

Share this: