Sheikhpura news, Bihar news : बिहार के शेखपुरा में एक ठेकेदार सूरज यादव को फंसाने और ब्लैकमेल करने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। इस कांड में शामिल एक युवती और उसके फ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साजिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किस तरह एक अश्लील वीडियो बनाकर इस कांड को अंजाम देने का प्रयास किया गया। युवती को माध्यम बनाकर लूटपाट व भयादोहन करने वाले गिरोह में पड़ोसी जिले नालंदा के बिहारशरीफ के तीन लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उन तीनों को सरगर्मी से तलाश रही है।
20 लाख नकद मांगने की साजिश
जानकारी के अनुसार, बाढ़ स्थित एनटीपीसी के ठेकेदार का अश्लील वीडियो बनाकर उससे दो लाख मूल्य के सोने की चेन, लाकेट व अंगूठी ऐंठने और वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 20 लाख नकद मांगने की साजिश रखी गई थी। शेखपुरा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित एनटीपीसी के ठेकेदार सूरज यादव उर्फ सूर्यदेव ज्योति के बयान पर मामला दर्ज कर शेखपुरा के मटोखर गांव निवासी मुकेश यादव और पटना जिले के बख्तियारपुर थाना के बेलथान गांव निवासी लाली उर्फ खुशी कुमारी को मेहूस स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार से ऐंठे गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।