Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूद संपन्न, 740 अंक के साथ ओरायन हाउस ओवरऑल चैंपियन

क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूद संपन्न, 740 अंक के साथ ओरायन हाउस ओवरऑल चैंपियन

Share this:

रुद्र प्रताप व समन सालेह सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित

Dhanbad news: क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आज वार्षिक खेल कूद समारोह संपन्न हो गया। 740 अंक के साथ ओरायन हाउस की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। जबकि पैगासस हाउस की टीम 735 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। एकविला हाउस और ड्रैको हाउस की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर रही। इसी तरह बालक वर्ग में रुद्र प्रताप पांडे को तथा बालिका वर्ग में समन सालेह को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। क्रिकेट में ओरियन हाउस की टीम चैंपियन रही।

1000009527

स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला सिंहा ने सभी हाउस द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली एवं खेल उद्घाटन करने की विधिवत घोषणा की। खेल संपन्न कराने में खेल विभाग के राहुल विश्वकर्मा, असित सहाय, कार्तिक, मिथिलेश सिंह एवं आलोक कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

IMG 20250128 WA0008 1

Share this:

Latest Updates