Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अमेरिका में फिर हमला, 11 को गोली मारी, पहले ट्रक हमले में 15 लोगों की हो चुकी है मौत

अमेरिका में फिर हमला, 11 को गोली मारी, पहले ट्रक हमले में 15 लोगों की हो चुकी है मौत

Share this:

New York news : अमेरिका में फिर से एक हमला हुआ है। यह हमला न्यूयॉर्क क्वीन्स इलाके में हुआ है, जिसमें 11 लोगों को गोली मारे जाने की खबर है। ये सभी लोग घायल हैं। यह हमला न्यू ऑरलिन्स में हुए अटैक के अगले ही दिन हुआ है, जिसमें शमसुद्दीन जब्बार नाम के शख्स ने नया साल मना रही लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। यह फायरिंग अमेरिकी समयानुसार रात को 11:45 पर हुई है। जानकारी के अनुसार क्वीन्स इलाके के अमाजुरा नाइट क्लब में यह फायरिंग हुई है, जिसमें 11 लोग जख्मी हुए हैं। कई लोगों की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह फायरिंग किसने की थी और उसका मकसद क्या था। यह फायरिंग ओरलिन्स में ट्रक हमले के ठीक बाद हुई है।

दूसरे हमले में तीन लोगों की हालत गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे हमले में तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल न्यूयॉर्क प्रशासन के ज्यादातर अधिकारी मौके पर हैं। इस घटना में दो संदिग्धों के शामिल होने की जानकारी अब तक मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई राउंड फायरिंग की आवाजें 11:45 बजे सुनी गईं। इसके बाद हॉल में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोगों जश्न में डूबे थे, इसके चलते उन्हें यह समझने में भी देर लगी कि आखिर क्या हुआ है। फिलहाल प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और वहां से सभी लोगों को सुरक्षित निकालने पर फोकस है। आसपास के रास्तों को बंद कर लिया गया है। फिलहाल हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पहले हमले में 15 लोगों की मौत

इससे पहले ट्रक हमले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पिक अप ट्रक के चालक शम्सुद्दीन ने नया साल मना रही लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया था, जिसमें 15 लोग मारे गए। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के अनुसार शमसुद्दीन जिस ट्रक को चला रहा था, उससे इस्लामिक स्टेट का झंडा बरामद हुआ है। यही नहीं शमसुद्दीन के कुछ वीडियोज के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसमें उसने हत्याएं करने की बात कही थी।

जानें अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा

हमलावर की एक्टिविटी से लगता है कि वह आईएसआईएस से प्रभावित था और ज्यादा से ज्यादा हत्या करने की कोशिश कर रहा था। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प से इस हमले को लेकर बातचीत की है। मोदी ने पीड़ितों के परिजनों के लिए संवेदना जताते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।  – जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति

Share this: