Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 6:52 AM

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार रहने से तेजी से होता है विकास, आता है गुड गवर्नेन्स : अर्जुन राम मेघवाल

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार रहने से तेजी से होता है विकास, आता है गुड गवर्नेन्स : अर्जुन राम मेघवाल

Share this:

Dhannad News : भारत के कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक एवं प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शामिल होने बुधवार को धनबाद पहुंचे। जहाँ उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुड गवर्नेन्स और विकास यह दो एजेंडे के साथ भाजपा चुनाव में जाती है।उन्होंने कहा कि जहाँ भी डबल इंजन की सरकार है वहाँ विकास  की गति बढ़ती है और गुड गवर्नेन्स भी तेजी से आता है।अभी महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखण्ड में भी चुनाव है और जनता से यही कहा है कि अगर सही मायने में विकास चाहिए तो डबल इंजन की सरकार को चुने. उन्होंने बताया यह महसूस किया गया है कि जहाँ भी डबल इंजन की सरकार नहीं है वहां विकास रुक जाता है और केंद्र से मिलने वाले फंड का डायवर्सन शुरू हो जाता है।अभी झारखण्ड सरकार पेंशन की सारी योजनाओं को बंद करके मंइयां सम्मान योजना लेकर आ गई है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मंइयां सम्मान योजना में फंड का डायवर्सन हुआ हो। उन्होंने कहा भाजपा के गोगो दीदी योजना में फंड का डायवर्सन नहीं होगा।हमारी सरकार आने के बाद इस योजना के लिए प्रॉपर फंड की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने एक बात और कही कि हमारी सरकार झारखण्ड में बनती है तो निश्चित तौर पर कोयला चोरी पर लगाम कसी जाएगी साथ ही कोयले का उत्पादन भी बढ़ेगा।

Share this:

Latest Updates