Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:47 PM

पूंछ में गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत

पूंछ में गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत

Share this:

Jammu Kashmir news : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। सेना का एक ट्रक 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे 5 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हैं। व्हाइट नाइट कोर की ओर से बताया गया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है। इसमें आगे कहा गया कि व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में 5 बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था वाहन

रिपोर्ट के मुताबिक, पुंछ जिले में मंगलवार शाम एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का ट्रक जिले के बनोई जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि वाहन करीब 300-350 फुट गहरी खाई में गिरा। बचाव अभियान के लिए सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि घायल जवानों की संख्या 5 है, जिनका इलाज जारी है। मृतक जवानों के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।
कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बर्फ से ढके गुरेज रोड पर वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था। इससे सेना के दो जवान घायल हो गए। यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बर्फ से ढके जादिकुशी-गुरेज रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि सेना और नागरिक अधिकारियों ने बर्फ और ठंड के बीच बचाव अभियान तत्काल शुरू कर दिया, ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।

किश्तवाड़ में मंगलवार को संदिग्ध गतिविधि देखी गई

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंतवाड़ा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के सदस्यों ने कुछ गोलियां चलाईं। इसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस को तैनात किया गया। साथ ही, घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। यह घटना उसी क्षेत्र में हुई है, जहां 7 नवंबर को आतंकवादियों ने वीडीजी के 2 सदस्यों की हत्या कर दी थी।

Share this:

Latest Updates