होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एनसीबी की गिरफ्त में आया चतरा का अफीम तस्कर रामू

IMG 20240920 WA0019

Share this:

एनसीबी ने गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत की गिरफ्तारी

Chatra News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने गुरुवार को चतरा में एक बड़ी कार्रवाई की है। गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत एनसीबी की टीम ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से चतरा के अफीम कारोबारी रामू साव को गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ रांची ले गई है। अफीम तस्कर रामू साव mul रूप से सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का रहने वाला है। जो अभी chatra शहर के जतराहीबाग में घर बनाकर रह रहा है। NCB को उसकी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर की गई कार्रवाई में उसे यह सफलता मिली।

Chatra के जतराहीबाग स्थित आवास से हुई गिरफ्तारी

सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एनसीबी की टीम चतरा आई थी। जिसने जतराहीबाग स्थित आवास से रामू साव को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले गई है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी की टीम के द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके तहत नशे के पेशेवर कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। रामू साव के विरुद्ध पूर्व में भी अफीम कारोबार से संबंधित कई मामले अलग अलग थानों में दर्ज है। इसके पास से पूर्व में अफीम का बड़ा खेप बरामद हुआ था। जिसके आधार पर इसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

अभी भी चतरा का कई और अफीम कारोबारी NCB की राडार पर, एक तस्कर एनसीबी को चकमा देकर फरार

जानकारी के अनुसार चतरा के कई और अफीम व ब्राउन शुगर के कारोबारी एनसीबी के राडार पर हैं। रामू साव की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने शहर के लाइन मोहल्ला में एक और अफीम के पेशेवर बड़े कारोबारी के घर में भी छापेमारी की। हांलाकि इस दौरान अफीम तस्कर एनसीबी की टीम को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जाता है कि एनसीबी की टीम के पास चतरा के सभी बड़े अफीम कारोबारी की एक लंबी लिस्ट है। जिनके कारवाई होने की संभावना है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates