Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 10:44 PM

सिनी सेंटर सरायकेला में आयोजित झूमर महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

सिनी सेंटर सरायकेला में आयोजित झूमर महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

Share this:

Jamshedpur news : सिनी सरायकेला में समेकेतिक जन विकास केंद्र जमशेदपुर के द्वारा सिनी सेंटर सरायकेला में झूमर महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बाल कल्याण समति सरायकेला के सदस्य एस ए हैदर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के तौर पर अधिवक्ता मणीभूषण कुमार,संस्था के सह निदेशक फादर नवीन,संस्था की को-ऑर्डिनेटर सिस्टर बेनिडिकता,फादर पीटर,फादर अन्थोनी कार्यक्रम में उपस्थित थे। सिस्टर जेंसी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ऐसे कार्यक्रमों की झारखण्ड के गांव को ज़रूरत : हैदर

कर्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री हैदर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम की झारखण्ड के गांव में ज़रूरत है। इससे समाज में व्याप्त बुराई, नशाखोरी पे अंकुश लगेगा। लोगों के अंदर जागरूकता आएगी। हैदर ने आगे कहा कि बाल कल्याण के लिए हमारी संस्था बहुत काम कर रही है, जिसकी आम जनता को खबर नहीं है।बाल कल्याण समिति द्वारा किशोर बच्चों को जो अनाथ हो या गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हो उनको समिति के द्वारा 4000 रुपिया खर्चा महीना दिया जाता है पढ़ने और जीवन यापन के लिए।

नशे के व्यापार के खिलाफ कड़े कानून हैं: मणि भूषण 

अधिवक्ता मणि भूषण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा नशे के व्यापार के खिलाफ कड़े कानून बनाये गए हैं। फादर पीटर ने कहा कि बच्चों खूब पढ़ो।बड़े शहरों में बच्चे कूड़ा चुनते हैं।तुम मेहनत करो पढ़ो नही तो तुम्हे भी वही काम करना पड़ेगा।

 फादर नवीन ने कहा कि बच्चों इस पालिसी पर चलो की कोई भी काम तुम कर सकते हो सभी काम करना मुमकिन है।अपने आपको को श्रेष्ठ समझो अपने आपसे प्यार करो।

  सिस्टर बेनिडिकता ने अपने संस्थान पर प्रकाश डाला।

 बच्चों ने लैंगिक समानता,बाल विवाह,पोषण एवं शिक्षा पर चर्चा का नाटक,गीत एवं नाच के द्वारा प्रस्तुत किया।बच्चों ने संथाली एवं संस्कृति को डांस द्वारा प्रस्तूत किया।मेहमानों द्वारा बच्चों को प्राइज दिया गया। अंत मे पूजा कुमारी एवं तरु कुमारी मोदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Share this:

Latest Updates