Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी, अरबपतियों के कर्जे माफ नहीं करने की मांग

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी, अरबपतियों के कर्जे माफ नहीं करने की मांग

Share this:

New Delhi News: आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि आज प्रधानमंत्री को उन्होंने एक बहुत अहम मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने कहा कि चिट्ठी द्वारा उन्होंने प्रधानमंत्री से दो मांग की है।
उन्होंने चिट्ठी में पहली मांग रखी है कि चाहे कानून लाया जाये या चाहे प्रधानमंत्री एलान करें कि अब इस देश के अन्दर किसी भी अरबपति के कर्जे माफ नहीं किये जायेंगे। अगर इन्हें कर्जे माफ करने हैं, तो मध्यम वर्गीय परिवार का कर्ज माफ करें। एक मध्यम वर्गीय आदमी अगर महीने का एक लाख रुपये कमाता है, तो उसके 60-70 हजार रुपये ईएमआई पर चले जाते हैं, लेकिन उनका कर्जा माफ नहीं होता।
केजरीवाल ने आगे कहा कि एक मध्यम वर्गीय आदमी साल में 12 लाख रुपये कमाता है, उस पर केन्द्र सरकार ने कई तरह के टैक्स लगा दिये। वह जीएसटी, इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, एजुकेशन सेस, कैपिटल गेन टैक्स और रोड टैक्स देता है। यह सारे टैक्स अगर एक साथ किये जायें, तो 12 लाख इनकम कमाने वाला आदमी कम से कम 06 लाख रुपये यानी अपनी आधी आमदनी सरकार को टैक्स के रूप में दे देता है और उसे बदले में कुछ नहीं मिलता।

Share this:

Latest Updates